Greater Noida News : निर्माणाधीन भवन से गिरकर मजदूर की मौत
Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के जेपी स्पोर्ट्स सिटी में निर्माणाधीन एक सोसाइटी में काम करते समय एक मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चंदन (24 वर्ष) पुत्र महेश मूलनिवासी जनपद मथुरा दनकौर थाना क्षेत्र के जेपी स्पोर्ट्स सिटी में निर्माणाधीन एक सोसाइटी में निर्माण का कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्य करते समय वह बीती रात को ऊंचाई से नीचे गिर गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने को बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत दर्ज करवाते हैं तो, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी
।