Greater Noida News: हथियारबन बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 9 लाख रुपए लूटा

Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र से हथियारबंद बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर 9 लाख रुपए लूट लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को संतोष निवासी दिल्ली ग्रेटर नोएडा के थाना बिता दो क्षेत्र के साइड 4 मैं स्थित एक टिंबर व्यापारी के यहां से पैसे का कलेक्शन करके दिल्ली के लिए निकले थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया तथा हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट कर उनके पास रखे कलेक्शन के 9 लाख रुपए लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने हथियार के बल पर उसे गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।