Noida News : दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Noida News : दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को थाना फेस- वन पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
Noida News :
थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि 28 मई को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हरौला गांव में रहने वाले उसके जीजा राजा बाबू निवासी जनपद एटा ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी राजा बाबू पुत्र राम खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।