Noida News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गैस चैंबर में तब्दील हो गई है। दिल्ली की एक्यूआई डार्क रेड जोन में है। जबकि नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा ,फरीदाबाद, गुरुग्राम रेड जोन में मौजूद है। प्रदूषण के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। सांस और दमा के मरीज प्रदूषण की वजह से खासे परेशान है। अस्पतालों में प्रदूषण की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वायु प्रदूषण के चलते एनसीआर में धुंध की चादर फैल गई है।
Noida News :
वायु प्रदूषण के मापन ऐप समीर के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह को दिल्ली की एक्यूआई 428 दर्ज की गई। यह बेहद खतरनाक स्थिति में है। इसके अलावा गाजियाबाद की एक्यूआई 372, नोएडा की 363, ग्रेटर नोएडा के 312, फरीदाबाद की 306, हापुड़ की 345 तथा गुरुग्राम की 312 दर्ज की गई। सभी शहर रेड जोन में मौजूद हैं। यह सेहत के लिए काफी खतरनाक है। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के अनुसार वायु प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी वायु प्रदूषण रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।
प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के अनुसार वायु प्रदूषण से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उनके अनुसार हवा चलने या बारिश होने से ही इससे राहत मिल सकती है। वायु प्रदूषण से एनसीआर में धुंध की चादर फैल गई है। इस दृश्यता काफी कम हो गई है। बृहस्पति सुबह को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दृश्यता 30 से 40 मीटर रही।