Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के मॉडल टाउन गोल चक्कर के पास हुए एक सड़क हादसे में एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि भगवान पांडे उम्र 62 वर्ष सेक्टर 63 के पास से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी आज सुबह को मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को कोट गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में गुड़गांव के रहने वाले जगदीश सिंह की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वह नेशनल हाईवे 91 पर पैदल जा रहे थे, तभी बाइक सवार ने उन्हे टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।