Greater Noida News : सड़क पर चलती हुई कार मे लगी आग

Aug 13, 2024 - 10:22
Greater Noida News : सड़क पर चलती हुई कार मे लगी आग
Greater Noida News :  थाना सूरजपुर क्षेत्र के घंटा चौक के पास आज सुबह को एक चलती हुई होंडा सिटी कार में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जन-हानि नहीं हुई है। कार चालक ने जलती हुई कार से कूदकर  अपनी जान बचाई।
Greater Noida News :
 मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि 8:15 बजे करीब घंटा चौक के पास एक होंडा सिटी कार जिसमें सीएनजी किट लगी थी, उसमें आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि कार चालक कार से कूद गया तथा इस घटना में कोई जन-हानि नहीं हुई है। इस घटना के चलते दादरी रोड पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। घटना के समय सड़क पर यातायात का काफी दबाव रहा।