Noida News : जनपद के दो जगहों से दो किशोर लापता हो गए हैं। उनके परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को विमला देवी पत्नी देवेंद्र निवासी ग्राम चिटैहरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका देवर का बेटा कुणाल जिसकी उम्र 13 वर्ष है, वह उनके साथ ही रहता है, वह 9 अगस्त से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना जेवर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा 4 दिन से घर से लापता है। थाना जेवर के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को शंकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 15 वर्षीय बेटा 4 दिन से घर से लापता है। पीड़ित के अनुसार वह 9 अगस्त को घर से पढ़ने के लिए स्कूल गया था , लेकिन घर नहीं आया।