Noida News : अवैध केनोपी की चपेट में आकर घायल व्यक्ति का जीवन-यापन संकट में पड़ा

Sep 11, 2024 - 11:57
Noida News : अवैध केनोपी की चपेट में आकर घायल व्यक्ति का जीवन-यापन संकट में पड़ा
Google image

Noida News : सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में जलवायु विहार गेट नंबर तीन के पास 25 अप्रैल को अवैध केनोपी की चपेट में आकर घायल हुआ व्यक्ति अभी ठीक नहीं है। पीड़ित ने आरेापित पक्ष की ओर से सात लाख रुपये की मिली मदद को अपर्याप्त बताया है। हर माह एक लाख रुपये खर्च होने पर भी अस्वस्थ है। पीड़ित की नौकरी चली जाने से परिवार के समक्ष जीवन यापन का संकट पैदा हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

सेक्टर-122 श्रमिक कुंज के निवासी दिवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वह 25 अप्रैल की रात 10 बजे बाइक से घर जा रहा था। तेज आंधी आने के दौरान अवैध केनोपी उनके ऊपर गिर गई थी। सात मई तक कैलाश अस्पताल में उपचार चला। केनोपी लगाने वाले ठेकेदार ने समझौते के नाम पर सात लाख रुपये दे दिए जबकि अभी तक 15 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। हर माह लाख रुपये तक खर्चा हो रहा है। फिर भी उठने-बैठने के लिए दो लोगों की मदद लेनी पड़ रही है। पीड़ित ने बताया कि वह नौकरी से प्रतिमाह मिलने वाले 30 हजार रुपये से परिवार का पालन पोषण कर रहा था। घायल होने पर नौकरी जा चुकी है। इससे बच्चों की पढ़ाई छूट चुकी है। परिवार में पत्नी और तीन बच्चों के अलावा गांव में माता-पिता हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुकांत गुप्ता व प्रशांत गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच कराई जा रही है।