Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन साथी लुटेरे गिरफ्तार 2 के पैर में लगी गोली

Noida News : थाना सेक्टर- 58 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली 2 बदमाशों की लगी है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 5 मोबाइल फोन 2300 रूपए नगद, देसी तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। इन बदमाशों ने कई जनपदों में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस बीती रात को सेक्टर 62 में चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश रुकने की बजाए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि अपने आपको पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सालिक उर्फ सादिक व दीपक के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी सनी मौके से भाग गया था, जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा, कारतूस, विभिन्न जगहों से लूटे गए पांच मोबाइल फोन, लूटी गई रकम में से 2300 नगद, एक लाल रंग का पिट्ठू बैग आदि बरामद किया है। इन बदमाशों ने एक मोबाइल फोन और 2300 रूपए नगद मंगलवार की रात को डी पार्क के पास एक व्यक्ति से लूटा था। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने मेरठ, गाजियाबाद ,नोएडा सहित विभिन्न जनपदों में दर्जनों लूटपाट की वारदातें करनी स्वीकार की है।