Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

Jul 19, 2025 - 12:56
Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

Noida News : विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। 

Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को श्रीमती नीलम रानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति अनिल स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, उन्हें एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 58 Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में हुई एक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को रामप्रीत ठाकुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 जुलाई को उनके पिता प्रदीप ठाकुर साइकिल पर सवार होकर सेक्टर 62 के नोएडा फुट ओवर ब्रिज ओवर के पास से गुजर रहे थे, तभी एक हाइड्रा चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया, उसके बाद बीती रात को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 58 Noida News : थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में बीती रात को हेमराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा सनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था, गौर सिटी मॉल के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।