Noida News : नोएडा व ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा, 3 की मौत, महिला घायल
Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63 के जे ब्लॉक के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवाल पति-पत्नी को टक्कर मार दिया। इस घटना में पति की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अशोक कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम चक शाहबेरी गौतम बुद्ध नगर मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर अशोक कुमार की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में वीरेश (40 वर्ष) पुत्र चंद्रकांत शाक्य निवासी जनपद बदायूं की मौत हो गई है। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को वह एक सड़क हादसे के शिकार हो गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बादलपुर क्षेत्र में आज हुए एक सड़क हादसे में तारा सिंह पुत्र बाबूराम की मौत हो गई है। थाना प्रभारी अमरेश कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।