Noida News : रिश्वत लेते बिजली विभाग का कार्यालय सहायक व संविदा कर्मी गिरफ्तार

Apr 30, 2024 - 23:07
Apr 30, 2024 - 23:14
Noida News : रिश्वत लेते बिजली विभाग का कार्यालय सहायक व संविदा कर्मी  गिरफ्तार

Noida News : बिजली का बिल ठीक करने के नाम पर पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए कार्यालय सहायक और संविदा कर्मी को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया हि। दोनों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-24 में भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सोरखा गांव निवासी हरेंद्र के नाम से 13 किलोवाट का घरेलू श्रेणी में बिजली कनेक्शन है। अप्रैल महीने में बिजली का बिल करीब तीन लाख रुपये आया। इस बिल को सही कराने के लिए हरेंद्र के रिश्तेदार नीरज सेक्टर-52 बिजली दफ्तर के चक्कर लगा रहा था। परंतु बगैर रिश्वत के उनकी समस्या पर सुनवाई नहीं हो रही थी और गलत बिल राशि को ही जमा करने का दवाब बनाया जा रहा था। इसके साथ ही बिल को सही कराने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। काफी परेशान होने के बाद नीरज ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को कर दी। फिर एंटी करप्शन ब्यूरो के टीम के साथ पीड़ित नीरज ने मंगलवार दोपहर को सेक्टर-52 बिजली दफ्तर पर तैनात संविदा कर्मी ऑपरेशन अविनाश और कार्यालय सहायक अभिषेक को रिश्वत के पांच हजार रुपये दे दिए। आरोप है कि गलत बिल को सही कराने के लिए अभिषेक से पांच हजार रुपये में सौदा हुआ और अविनाश ने रिश्वत के पांच हजार रुपये लिए।

 दोनों एक ही कमरे में एक साथ बैठते हैं। रिश्वत के रुपये लेने के तुरंत बाद ही एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने आरोपियों से रिश्वत के पैसे बरामद कर लिये और कोतवाली सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दोनों को कल भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय मेरठ में पेश किया जाएगा।