Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 30 में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी एक ई-मेल के द्वारा अज्ञात बदमाशों ने दी है। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली पुलिस की आला अधिकारी स्कूल पहुंच गए, तथा उन्होंने स्कूल से बच्चों को बाहर निकालकर स्कूल की चेकिंग शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक बम की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अधिकारी बमनिरोधक दस्ता तथा डाक स्क्वाड चेकिंग में लगे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मेल करने वाले ने दिल्ली और नोएडा सहित चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने की घटना से नोएडा के कुछ अन्य स्कूलों के संचालक भी भयभीत है। उन्होंने भी अपने बच्चों की आज छुट्टी करने का निर्णय लिया है। पुलिस अधिकारियों ने उनसे संयम बरतने की अपील की है।
Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नोएडा के सेक्टर 30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित एनसीआर के चार स्कूलों को एक ईमेल भेजी है तथा उसने कहा कि स्कूलों के अंदर बम लगा है। स्कूलो को बम से उड़ा दिया जाएगा। स्कूल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल मौके पर सेक्टर 30 स्थित स्कूल पहुंचा। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल से बच्चों को बाहर निकाला गया, तथा पूरे स्कूल की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों को सकुशल घर वापस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की सहायता से चेकिंग की जा रही है। खबर लिखे जाने तक स्कूल में कोई बम नहीं मिला है।
पुलिस को शक है कि किसी ने फर्जी धमकी दी है। मालूम हूं कि वर्ष 2002 में भी किसी ने डीपीएस स्कूल में देशी बम फोड़ दिया था। उसे समय भी स्कूल में काफी देर तक भगदड़ मची थी। आज स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना जैसे ही मीडिया में प्रसारित हुई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन बेतहाशा गति से भागते हुए स्कूल पहुंचे। परिजनों को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता थी। लोग एक दूसरे से फोन करके अपने बच्चों की कुशल क्षेम पूछते दिखाई दिए। जबकि काफी लोगों ने मीडिया हाउस में फोन करके यह पता करने का प्रयास किया कि बम की क्या स्थिति है। वही डीपीएस स्कूल को बम से उड़ने की मिली धमकी के बाद नोएडा के अन्य स्कूलों के संचालक भी भयभीत हैं। उन्होंने भी पुलिस से संपर्क करके स्कूल बंद करने के लिए पूछा है। पुलिस ने उनसे संयम बरतने ने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वे अभिभावको से बातकर यह निर्णय ले कि क्या करना है।