Greater Noida News : ट्रक ने छात्रा की स्कूटी मारी टक्कर , मौत

May 1, 2024 - 10:55
Greater Noida News : ट्रक ने छात्रा की स्कूटी मारी टक्कर , मौत
ट्रक ने छात्रा की स्कूटी मारी टक्कर , मौत
Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र में एनटीपीसी चौराहे के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए 11वी कक्षा की छात्रा की स्कूटी में टक्कर मार दी। इस घटना में छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनटीपीसी पर जमकर हंगामा किया, तथा सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझा- बुझाकर जाम खुलवाया।
Greater Noida news :
ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा
 थाना जारचा के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मनेहा शाह (17 वर्ष) पुत्री राकेश कुमार निवासी हनुमानपुरा दादरी स्कूटी पर सवार होकर एनटीपीसी परिसर में स्थित डीपीएस स्कूल में पढ़ने के लिए जा रही थी। वह वहां पर 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। इसी बीच एक अज्ञात ट्रक चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में छात्र की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से आक्रोशित छात्रा के परिजनों ने एनटीपीसी पर जाम लगा दिया, तथा जमकर हंगामा किया।