Jewar News : पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए ठगे

May 1, 2024 - 11:01
Jewar News : पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए ठगे
symbolic Image
Jewar News :थाना जेवर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर उससे 2 लाख 74 हजार रुपए ठग लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jewar News :
 थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया की बीती रात को वेमुला रमेश बाबू पुत्र बेदू गोपाल राव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में कार्य कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल फोन पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि पार्ट टाइम जॉब करने पर उन्हें ज्यादा फायदा होगा। आरोपियों ने उन्हें एक वेबसाइट से जोडा तथा वीडियो लाइक करने का काम दिया। शुरुआती दौर में उन्होंने उन्हें कुछ फायदा पहुंचाया, तथा धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर उनके खाते से 2,54,000 रुपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।