Noida News : थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद गोरखपुर के गांव लालपुर निवासी विनोद ई-रिक्शा चलाते थे। वह गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में रहते थे। गुरुवार सुबह करीब छह बजे वह सेक्टर-37 की ओर से सेक्टर-62 की तरफ ई-रिक्शा लेकर जा रहे थे जैसे ही वह सेक्टर-36 में पहुंचे तो पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद विनोद उछलकर सड़क किनारे विद्युत पोल से जा टकराए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Noida News :
थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सेक्टर-41 के निकट सेक्टर-49 की ओर जाने वाले मार्ग पर एक ऑटो में विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी राधेश्याम के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान सुनील के रूप में हुई। दोनों सेक्टर-37 से ऑटो में सवारी के रूप में बैठे थे। राधेश्याम गांव सुत्याना स्थित इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय में काम करते थे। थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है।