Noida News : नोएडा विकास प्राधिकरण ने 8 बड़े व्यावसायिक भूखंडों की योजना की लॉन्च, आज से आवेदन शुरू

Sep 26, 2024 - 12:03
Noida News : नोएडा विकास प्राधिकरण ने 8 बड़े व्यावसायिक भूखंडों की योजना की लॉन्च, आज से आवेदन शुरू
Google image

Noida News : नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आठ बड़े व्यावसायिक भूखंडों की योजना शुरू कर दी है इसमें आवेदक 26 सितंबर से 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। आवंटियों को भूखंड के 40 प्रतिशत हिस्से में आवासीय क्षेत्र विकसित करने की सुविधा मिलेगी। अभी तक यह 30 प्रतिशत श्रेणी में मिलता था। नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ये भूखंड सेक्टर-62, 96, 97, 98 और 105 में हैं। ये भूखंड 23570 से लेकर 41835 वर्ग मीटर तक के हैं। एरिया के हिसाब से सबसे छोटे भूखंड का रिजर्व प्राइज 403 करोड़ 65 लाख 87 हजार है, जबकि बड़े भूखंड का रिजर्व प्राइज 703 करोड़ 37 लाख 98 हजार रुपये है। भूखंड पाने के लिए इससे अधिक कीमत पर आवंटियों को बोली लगानी होगी। आवेदन करते समय रिजर्व प्राइज का 10 प्रतिशत हिस्सा पंजीकरण राशि के रूप में जमा करना होगा।

Noida News : 

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से संबंधित जानकारी देने के लिए 14 अक्तूबर को प्री-बिड मीटिंग रखी गई है। इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण खासियत है कि प्राधिकरण ने पहली बार मिक्स लैंड यूज के तहत इन भूखंड में 40 प्रतिशत हिस्से में आवासीय संपत्ति तैयार करने की छूट दी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही छोटे व्यावसायिक भूखंडों की योजना भी लॉन्च की जाएगी। ये शहर के अलग-अलग सेक्टरों में होंगे। गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही प्राधिकरण ने छह होटल भूखंडों की योजना लॉन्च की थी। नवरात्रि में एक-दो और योजना लाने की तैयारी प्राधिकरण कर रहा है।