Noida News : डीएम ने शासकीय अधिवक्ताओं के साथ की बैठक, टॉप 10 अपराधियों की मांगी सूची

Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शासकीय अधिवक्ताओं के साथ अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि पास्को एवं महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत ही गंभीर हैं। इसलिए आप सभी का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि पास्को एवं महिला उत्पीड़न संबंधित प्रकरणों में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की कार्रवाई की जाए। जिससे मुख्यमंत्री की जो स्पष्ट मंशा है उसको जनपद गौतमबुद्व नगर में मूर्त रूप प्रदान किया जा सके।
उन्होंने शासकीय अधिवक्ता को निर्देशित किया कि टॉप 10 अपराधियों की सूची उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं को यह भी कहा कि पास्को एवं महिला उत्पीड़न से संबंधित जो भी प्रकरण है, उनका सूचीकरण करते हुए समयबद्ध तरीके से उनका निराकरण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
समीक्षा बैठक में उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि सभी अधिवक्ता अभियोजन कार्यों को नियोजित करते हुए संपादित करें, ताकि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सरकार के हित में संभव हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे तथा शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।