Noida News : पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवक से एक लाख 76 हजार रुपए की ठगी

Jun 26, 2024 - 09:27
Noida News : पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवक से एक लाख 76 हजार रुपए की ठगी
Google image

Noida News : थाना फेस -3 क्षेत्र के सेक्टर 66 में रहने वाले एक युवक को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उ ससे 1,76,778 रुपया ठग लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना फेस- 3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि रजत शर्मा पुत्र मनोज कुमार निवासी सेक्टर 66 श्रमिक कुंज ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 फरवरी वर्ष 2024 को टेलीग्राम के माध्यम से उसे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला। आरोपियों ने कहा कि कारों की रेटिंग बढ़ानी है। उसे कमीशन के रूप में मोटी रकम मिलेगी। आरोपियों ने उससे शुरुआती दौर में 10 हजार रुपए अपने खाते में डलवाया तथा काफी फायदा दिखाया। धीरे-धीरे करके आरोपियों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया तथा उससे अपने खाते में 1,76,778 रुपया डलवा लिया। जब पीडि़त ने अपना पैसे निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कहा कि चार लाख 75 हजार 618 रुपए और डालो तब जाकर तुम्हारी रकम वापस आएगी। उस समय पीड़ित को अपनी ठगी का एहसास हुआ तथा उसने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।