Dadri News : 15 वर्षीय किशोरी के साथ अश्लील हरकत
Dadri News : थाना दादरी में एक महिला ने दो लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि एक युवक ने उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत की। जब वह उसके पिता से शिकायत करने गई तो युवक और उसके पिता ने उसे धमकी दी।
Dadri News :
थाना दादरी के वरिष्ठ उप निरीक्षक दिना नाथ यादव ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी दुकान पर सामान लेने के लिए 17 जून को गई थी। वह रास्ते से जा रही थी तभी रोहित नामक युवक ने उसकी बेटी का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत की। उसकी बेटी ने घर पहुंच कर आपबीती अपनी मां को बताई। महिला के अनुसार वह रोहित के घर शिकायत करने गई तथा उसके घर वालों से कहा कि रोहित ने उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत की है। पीड़िता का आरोप है कि रोहित तथा उसके पिता जय सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला के अनुसार वह काफी डर गई थी। उन्होंने बताया कि बीती रात को महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।