Noida News : कंपनी से धोखाधड़ी कर डाटा चोरी करने का आरोप

Jun 26, 2024 - 09:21
Noida News :  कंपनी से धोखाधड़ी कर डाटा चोरी करने का आरोप

Noida News : थाना सेक्टर 58 मे व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कंपनी में काम करने आए पांच लोगो ने उनके साथ धोखाधड़ी करके उनकी कंपनी की छवि को खराब किया तथा महत्वपूर्ण डाटा चोरी कर लिया।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पारस आहूजा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 62 में उनकी मैक्रोलेन्ड बीसर्व कारपोरेशन के नाम से एक कंपनी है। पीड़ित के अनुसार उनकी कंपनी में प्रतीक वार्ष्णेय, फ्रैंक परशु उर्फ फ्रैंक, एस एलिजाबेथ मेरी उर्फ एलिजाबेथ, प्रांजल पुजारी उर्फ जेम्स तथा एल्विन चार्लेस उर्फ एलविन वर्ष 2023 में काम करने के लिए आए। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने एक षड्यंत्र के तहत उनकी कंपनी में काम किया तथा कंपनी की सारी गोपनीय जानकारी और डाटा लेकर यह लोग कंपनी से रिजाइन करके चले गए। पीड़ित का आरोप है कि ये लोग उसके ग्राहकों से संपर्क करके उन्हें ई-मेल भेज रहे हैं। जिससे उनकी कंपनी की छवि खराब हो रही है, तथा उन्हें व्यापारिक घाटा हो रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।