Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों ने की आत्महत्या
Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 4 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले शिवम गोस्वामी पुत्र अरविंद गोस्वामी उम्र 28 वर्ष मूल निवासी जनपद फिरोजाबाद ने अपने घर पर बृहस्पतिवार को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 के पास बुधवार की शाम को एक अज्ञात पुरुष (45 वर्ष) का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में रहने वाले प्रीतम सिंह पुत्र राम मूर्ति सिंह उम्र 18 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में रहने वाली जोसीता विश्वास पत्नी प्रशांत उम्र 33 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।