Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 142 Noida News : थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि विमल कुमार पुत्र राम अवतार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है वह जनपद इटावा के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 25 सितंबर को वह रामचंद्र नामक युवक को बिल्डिंग निर्माण कार्य के लिए बरौला गांव के लेबर चौक से सेक्टर 164 लेकर आए थे। दोपहर को वह सरिया इकट्ठा कर रहा था, तभी एक ट्रक जिसको अज्ञात ड्राइवर चला रहा था, उसके चालक ने रामचंद्र को लापरवाही से ट्रक चलाते हुए टक्कर मार दिया। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान 26 सितंबर को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Ecotech-3 Noida News : थाना ईकोटेक -3 की प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया की बीती रात को पवन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हबीबपुर गांव के पास स्थित पक्की पार्किंग में खड़ी होने वाली बसों की चौकीदारी करते हैं। पीड़ित के अनुसार 25 सितंबर को रात के समय जब वह पार्किंग में घूम कर बसों को चेक कर रहे थे तो उन्होने देखा कि एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में नीचे पड़ा है।उसका सिर कुचला हुआ है। उनके अनुसार पता करने पर यह बात सामने आई कि एक बस चालक नरेंद्र कुमार ने तेजी और लापरवाही से बस चलाते हुए अपने ही बस के परिचालक पुष्पेंद्र के ऊपर बस चढ़ा दिया। इसकी वजह से उसका सिर फट गया और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 63 Noida News : थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सत्यराम ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद बस्ती के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 20 सितंबर को उनका छोटा भाई छठी राम पुत्र दलभद्र अपनी ड्यूटी से वापस आ रहा था। चोटपुर कॉलोनी के पास एक बाइक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बीती रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।