Noida News : हत्या के प्रयास के मामले में 8 वर्ष की कारावास

Oct 22, 2024 - 09:54
Noida News : हत्या के प्रयास के मामले में 8 वर्ष की कारावास
Symbolic image

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय ने जानलेवा हमले करने के दोषी को सोमवार को आठ साल पांच महीने की सजा सुनाई है। अदालत ने उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माने राशि जमा न करने पर 15 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। 

Noida News : 

जनपद गौतम बुद्ध नगर के सहायक शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र जयंत ने बताया कि जहांगीराबाद बुलंदशहर के रहने वाले दीपक ने नॉलेज पार्क क्षेत्र में वर्ष 2015 में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई। न्यायालय ने सुनवाई के दौरान आरोपी दीपक को दोषी ठहराते हुए आठ साल पांच महीने 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई।