Noida News : सोसाइटी से कूदकर आत्महत्या का प्रयास, लोगों ने बचाई जान
Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में सोमवार को वहां पर पूर्व में किराएदार के रूप में रहे एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि अन्य फ्लैट निवासियों ने उसे बचा लिया और इस संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Noida News :
सोसाइटी के एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि यह व्यक्ति सोसाइटी के सीसी एक टावर में किराए पर रहता था, लेकिन अगस्त 2024 में फ्लैट खाली करके सेक्टर 49 में शिफ्ट हो गया था। सोमवार को सुबह यह व्यक्ति सोसाइटी आया और गार्ड से कहा कि अंदर फ्लैट में उनका कुछ सामान रह गया है जिसे वापस ले जाना है।
जब यह सामान लेने फ्लैट में गए इसी दौरान फ्लैट की बालकनी से आत्महत्या करने की कोशिश की। अन्य लोगों ने यह देखा तो सोसाइटी में हलचल मच गई और लोग बचाने के लिए भागने लगे। आसपास के फ्लैट निवासियों की मदद से इसे बचा लिया गया है। इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पता चला कि यह व्यक्ति डिप्रेशन की समस्या से परेशान है। इसीलिए यह आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया था।