Greater Noida News : आतिशबाजी से होने वाले घटनाओं को ध्यान में रखकर जिम्स ने शुरू की अपनी तैयारी
Greater Noida News : आगामी दीपावली के त्योहार पर पटाखे और आतिशबाजी से होने वाले हादसों को ध्यान में रखते हुए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ने अपने यहां एहतियाती इंतजाम किए हैं। दीपावली से पहले और उसी दिन स्टाफ को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इमरजेंसी सहित अन्य व्यवस्थाओं को परखा गया है। यहां पर ओपीडी में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को आतिशबाजी चलाते समय सावधानी बरतने वाले उपाय के विषय में बता कर जागरूक किया जा रहा है।
Greater Noida News :
जिम्स के निदेशक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सलाह तो यही है कि पटाखों का उपयोग कम से कम करें। बेहतर यही है कि कोई हादसा न हो। पटाखों के कारण चेहरे और आंखों के चपेट में आने के मामले अधिक देखने में आते हैं। हादसे के बाद पीड़ित सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही जगहों पर जाते हैं। हमारे यहां इमरजेंसी व अन्य स्टाफ को अलर्ट जारी किया गया है कि वह बर्न के केस को लेकर सतर्क रहें। पटाखों के कारण होने वाले हादसों में उपचार के लिए जरूरी सभी दवा आदि का होना सुनिश्चित कराया जाए।