Noida News : प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप, मुकदमा दर्ज

Mar 12, 2025 - 11:26
Noida News : प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप, मुकदमा दर्ज
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 113 में नोएडा विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 79 में सलारपुर गांव के विभिन्न खसरा नंबर पर  कुछ लोग अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। यह जमीन नोएडा प्राधिकरण द्वारा अर्जित व कब्जा प्राप्त है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात को नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 79 में ग्राम सलारपुर के खसरा संख्या 23,, 24 ,25, 26, 27, 28,48 व 49 की भूमि पर संजीव चौधरी और अन्य लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार ये लोग वहां पर अवैध निर्माण कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार या जमीन नोएडा प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त जमीन है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार कई बार अवैध निर्माण को रोका गया लेकिन ये लोग देर सवेर काम को जारी रखे हुए हैं।