Noida News : बेखौफ बदमाशों ने  तीन जगहों पर की लूटपाट

Mar 12, 2025 - 11:28
Noida News : बेखौफ बदमाशों ने  तीन जगहों पर की लूटपाट
Symbolic Image
Noida News : विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने तीन लोगों का मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को अमन सक्सैना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 64 के पास से पैदल जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को निखिल वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 168 स्थित छपरौली गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह  काम करके अपनी  पीजी में लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 135 के पास से उनका मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाश घटना को अंजाम देकर दूसरी तरफ से भाग गए।  उनके अनुसार बदमाशो ने उन्हें धक्का दे दिया, जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गए तथा उनका चश्मा भी टूट गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को प्रियांशु सैनी पुत्र जितेंद्र कुमार सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 10 मार्च की रात को वह सेक्टर 55 के पास से गुजर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित कि  शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।