Noida News : खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए थार चालक ने सीरीज में कई वाहनों को मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज

Mar 12, 2025 - 11:58
Noida News : खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए थार चालक ने सीरीज में कई वाहनों को मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज

Noida News : थाना फेस -वन क्षेत्र के सेक्टर 16 स्थिति कार मार्केट में एक थार चालक अपनी कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने के लिए दिल्ली से आया था। इस दौरान उसकी दुकानदार से बहस हो गई तथा वह अपनी थार लेकर वहां से तेजी से भागा। वह तेजी और खतरनाक तरीके से थार चलाते हुए गया। भागते समय उसने कई वाहनों को सीरीज में टक्कर मार दिया।

Noida news :

इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये तथा कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना फेस -1 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी थार चालक की तलाश में पुलिस कई टीमें रवाना की गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।