Noida News : चुनाव में काले धन के खर्च को रोकने के लिए आयकर विभाग ने बनाई विशेष टीम

Apr 3, 2024 - 15:01
Noida News : चुनाव में काले धन के खर्च को रोकने के लिए आयकर विभाग ने बनाई विशेष टीम
Symbolic Image


Noida News : आगामी लोकसभा चुनाव में काले धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए आयकर विभाग  ने एक विशेष टीम बनाई है। आयकर विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार सूचना देने वाली की पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

Noida News : 


 आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान विशेष टीम सक्रिय है। कोई भी सूचना मिलने पर क्यूआरटी तुरंत मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू करेगी। धन के दुरुपयोग रोकने के लिए बनाई गई जिला प्रशासन की 27 टीमों से भी आयकर विभाग के अधिकारी लगातार संपर्क में है। अधिकारियों के अनुसार इस अभियान के तहत करीब दो करोड रुपए की रकम अबतक पकड़ी गई है। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार काले धन का उपयोग की अगर कोई सूचना देता है तो उसे इनाम दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार कैश मूवमेंट और खर्च के लिए बंटवारे की सूचना आयकर विभाग को खूब मिल रही है। इसकी वजह से जांच और छापेमारी भी अलग-अलग जगहो पर की गई है।

सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर किया जारी, सटीक सूचना पर मिलेगा इनाम

अधिकारियों कहना है कि 15 अप्रैल से अभियान चलाकर कैश जप्त किए जाने की तैयारी है। इस समय सबसे अधिक धन का प्रयोग चुनाव प्रभावित करने के लिए होने की आशंका है। आयकर विभाग के मुताबिक आम चुनाव में काला धन , कैश की आवा जाही और वितरण की सूचना सीधे कंट्रोल रूम को दी जा सकती है। इसके लिए टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी विभाग ने जारी किया है। टोल फ्री नंबर 18001807540 पर फोन किया जा सकता है। वही 6388736373 नंबर पर व्हाट्सएप करके मैसेज दिया जा सकता है। आयकर अधिकारियों के अनुसार सूचना देने वाले की पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।