Noida News : बेटे की चाह में पत्नी और दो मासूम बेटियों  के हत्यारे को आजीवन  कारावास की सजा

Apr 3, 2024 - 15:06
Noida News : बेटे की चाह में पत्नी और दो मासूम बेटियों  के हत्यारे को आजीवन  कारावास की सजा
Symbolic Image

Noida News :जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय ने मंगलवार को अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उसके ऊपर 68 हजार रुपए नगद का जुर्माना भी लगाया गया है।

Noida News :

जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि 26 मई वर्ष 2014 को भंगेल गांव में रहने वाली  श्रीमती सरला और उसकी दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। सरला के पिता ने उसके पति अमित, सास श्रीमती सुखबीरी, ससुर राधेश्याम, जेठ देवेंद्र व ललित के खिलाफ थाना फेस- 2 में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपितो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की। उन्होंने बताया की इस मामले की सुनवाई अपर जिला जज ( एससी एसटी एक्ट) विजय कुमार  की न्यायालय में चल रही थी। सुनवाई के दौरान 27 गवाह पेश हुए। गवाहों और साक्ष्यो  के आधार पर कोर्ट ने पति अमित को सरला और दोनों बेटियों की हत्या का दोषी करार दिया। कोर्ट ने  उसको अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर 68 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में साक्ष्य के अभाव में अमित के माता-पिता और भाई को बरी कर दिया गया है।

Noida News :


 अधिवक्ता ललित सुरजीत नागर ने बताया कि भंगेल निवासी जगबीर ने 8 फरवरी 2011 को अपनी बेटी सरला उर्फ शालू की शादी भंगेल निवासी अमित से की थी। सरला की एक बेटी 2 साल की और दूसरी आठ माह की थी। हत्या से पूर्व महिला ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया था कि वे लोग दहेज में कार और दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। इस बात की शिकायत मृतका ने अपने मायके वालों से की थी। महिला ने यह भी बताया था कि दो बेटियां होने से उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, तथा ससुराल पक्ष के लोग बेटा चाह रहे हैं।