Noida News : मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन की संदिग्ध अवस्था में मौत

Noida News : थाना फेस -3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस- तीन के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दक्ष यादव उर्फ अभिषेक पुत्र धर्मेंद्र यादव निवासी ग्राम गढ़ी चौखंडी उम्र 22 वर्ष ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं थाना इंडियन तिब्बत पुलिस बल म तैनात देव राज पुत्र हरीश उम्र 55 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाले सुमित कुमार 26 वर्ष की बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक नशे के आदि थे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रहने वाली मंजू पुत्री रामदत्त उम्र 53 वर्ष की संदीप परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह सेक्टर 53 में रहती थी
।