Noida Metro : मेट्रो ट्रेन की कोच में खुला रेस्त्रां

May 1, 2024 - 15:52
Noida Metro : मेट्रो ट्रेन की कोच में खुला रेस्त्रां
मेट्रो ट्रेन की कोच में खुला रेस्त्रां

Noida News : एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशन सेक्टर-137 पर ट्रेन के कोच में अब लोग खानपान का जायका ले सकेंगे। नोएडा मेट्रो के एमडी और सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया। इस कोच रेस्त्रां की शुरुआत मेट्रो के राजस्व को बढ़ाने में भी मददगार होगा। इसे निजी एजेंसी की मदद से चलाया जाएगा। इस कोच रेस्त्रां में अलग-अलग खाने के लिए लाइव बार का आनंद लोग ले सकेंगे।

लोग खानपान का लेंगे जायका

Noida News :


एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम ने कहा कि यह मेट्रो कोच एक सटीक अनुभव होगा। यह पहल न केवल नोएडा के भोजन परिदृश्य में एक नया आयाम जोड़ती है बल्कि नवाचार और ग्राहक संतुष्टि के प्रति एनएमआरसी की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती है।