Noida News : एनजीओ में पढ़ने वाले नोएडा से तीन छात्र लापता, पुलिस जांच में जुटी
Noida News : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव से तीन नाबालिक बच्चे लापता है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। लापता बच्चों में एक सामाजिक संस्था में पढ़ाने वाली शिक्षिका का बेटा भी शामिल है।
Noida News : थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सेक्टर-47 में रहने वाले राजकुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा राहुल उम्र 12 वर्ष तथा बरौला गांव में रहने वाले प्रीत उम्र 13 वर्ष तथा अनुज उम्र 13 वर्ष 21 मार्च से बरौला गांव से लापता है।
Noida News : उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी बरौला गांव में स्थित एक सामाजिक संस्था में अध्यापिका है। यह संस्था कूड़ा बीनने वाले बच्चों का पुनर्वास कराने के उद्देश्य से उन्हें शिक्षा देती है।
Noida News : उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार जो बच्चे लापता हुए हैं उनमें दो उनकी पत्नी के एनजीओ में पढ़ने आते हैं, तथा एक उनका स्वयं का बेटा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।