Noida News : नाबालिक छात्र के अपहरण की सूचना निकली फर्जी
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र से कथित तौर पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक नाबालिक छात्रा को जबरन कार में अगवा करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद बयान जारी करते हुए कहा है कि अपहरण की सूचना गलत थी। छात्र ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि उसका एक दूसरे छात्र से मनमुटाव चल रहा था। उसे फंसाने के लिए उसने गलत सूचना दी थी।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि एक नाबालिक छात्र का नकाबपोश बदमाशों द्वारा कार में जबरन बैठाकर अपहरण का प्रयास किया गया है। इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई थी। उन्होंने बताया की गहन जांच के पश्चात छात्र के बयान और अन्य लोगों को बयान दर्ज करने के बाद यह बात सामने आई की छात्र का अपहरण नहीं हुआ था। छात्र सीसीटीवी फुटेज में अपनी मर्जी से अकेले जाता हुआ दिख रहा है। उन्होंने बताया की गहन जांच से अपहरण की सूचना गलत पाई गई। विस्तृत पूछताछ मे छात्र ने स्वीकार किया कि एक दूसरे छात्र के साथ चल रहे मनमुटाव एवं विवाद के कारण उसने उसे फंसाने के लिए अपहरण की गलत सूचना दी थी।