Noida News : लिफ्ट में युवक फंसा, आधे घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद निकला गया बाहर

Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित अजनारा सोसाइटी की लिफ्ट में बुधवार को एक युवक 30 मिनट तक फंसा रहा। लोगों ने मेंटेनेंस प्रबंधन को सूचित किया। उसके बाद लिफ्ट का गेट खोलकर युवक को बाहर निकल गया।
Noida News :
सोसाइटी के लोगों के अनुसार सोसाइटी मे कार साफ करने वाला एक युवक लिफ्ट मे सवार होकर ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जा रहा था। 21 वें फ्लोर पर लिफ्ट जाकर बंद हो गई। काफी देर तक जब लिफ्ट का गेट नहीं खुला तो उसने सिक्योरिटी अलार्म बजाया। लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद युवक ने लिफ्ट का गेट बजाना शुरू किया। इसके बाद सुचना पाकर मेंटेनेंस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट का गेट खोल। युवक करीब 30 मिनट तक लिफ्ट मे फंसा रहा। लोगों ने प्रबंधन पर रखरखाव में लापरवाही करने का आरोप लगाया है।