Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के परथला फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड के पास बने बड़े नाले में मंगलवार की देर रात को एक नंदी (बैल) गिर गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 113 पुलिस ने क्रेन की सहायता से नाले से नंदी को शकुशल बाहर निकाला।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली की परथला फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड के किनारे बने बड़े नाले में एक नंदी गिर गए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर फायर ब्रिगेड और थाना सेक्टर 113 पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जेसीबी के सहयोग से नंदी को नाले से बाहर निकल गया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की इस कार्यवाही की प्रशंसा की है