Noida News : आप विधायक और  बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर की छापेमारी 

May 15, 2024 - 10:55
Noida News : आप विधायक और  बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर की छापेमारी 
Noida News : नोएडा के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर सात मई को सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर हत्या के प्रयास, लूटपाट करने के मामले में नोएडा पुलिस ने दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर  मंगलवार को दबिश  दी। पुलिस की टीमों ने विधायक,उनके पुत्र और एक अन्य की तलाश में दिल्ली के तीन ठिकानों पर दबिश दी पर वे नहीं मिले। नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से नोएडा के  मुकदमे में नामजद आप विधायक, उनके बेटे और साथी अबू बकर के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है। इस मामले में सोमवार को आप विधायक के मैनेजर इकरार अहमद को फेस- वन पुलिस ने गिरफ्तार किया था।  पुलिस ने इस मामले में एससी-एसटी की धारा बढ़ाने के साथ ही आप विधायक अमानतुल्लाह, उनके बेटे अनस और अबू बकर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी कोर्ट से जारी करवाया है।
Noida News :
 थाना फेस- वन के प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन पर सात मई को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस पेट्रोल भरवाने आया था। उसने अपनी कार पेट्रोल लेने के लिए कतार में लगाई और बोला कि उसके आगे वाली कार को आगे बढ़ाकर पहले उसकी कार में पेट्रोल डाल दें। सेल्समैन ने जब ऐसा करने से इनकार किया तो अनस ने सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कॉल कर अपने विधायक पिता को मौके पर बुला लिया। इसके बाद पेट्रोल पंप पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने पेट्रोल पंप के मैनेजर और संचालक को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद पेट्रोल पंप के संचालक ने फे- वन थाने में विधायक और उसके बेटे सहित कई के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद से दोनों फरार हैं।