Noida News : कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Mar 6, 2025 - 18:29
Noida News :  कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,  पैर में लगी गोली

Noida News : थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को एक सूचना के आधार पर कार में लिफ्ट देकर लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसका दूसरा साथी मौके से भाग गया है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाश हत्या, लूट, गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।


 अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस सेक्टर 45 के पास बृहस्पतिवार की शाम को चेकिंग कर रही थी, तभी एक सूचना मिली कि कार में लिफ्ट देकर सवारियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले गैंग के लोग सेक्टर 37 की तरफ से अर्टिगा कार में सवार होकर आ रहे हैं।

 उन्होंने बताया कि पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग करनी शुरू की। कुछ समय पश्चात सेक्टर 49 की तरफ से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को रोकने का प्रयास किया गया परंतु कार चालक नहीं रुके, और वे लोग सेक्टर 45 की तरफ भागे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने सेक्टर 42 के पास बदमाशों को घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरता हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया कि बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए सेक्टर 42 की झाड़ियों की तरह भागने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली शिव कुमार उर्फ चिंटू पुत्र भीष्म पाल निवासी ग्राम सभापुर थाना निघौली जनपद एटा उम्र 35 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। उसकी तलाश में कांबिंग की जा रही है।

 अपर उपायुक्त ने बताया कि उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त होने वाली अर्टिगा कार 15 हजार रुपए नगद,  एक मोबाइल फोन बरामद किया है। मोबाइल फोन और नगदी इन लोगों ने एक सवारी को गाड़ी में लिफ्ट देकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा था। इस मामले में थाना सेक्टर 39 में पूर्व में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ जनपद इटावा के थाना बकेवर में हत्या, लूटपाट, गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है।