Noida News : साइबर अपराधियों ने सेक्टर 52 में रहने वाली एक महिला को घर बैठे कमाई का झांसा देकर उनके साथ पांच लाख 92 हजार 998 रुपये की ठगी कर ली है। जालसाजों ने पीड़िता महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इसको लेकर पीड़िता महिला ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।
नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश नैथानी ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में सुनीता राजपूत ने बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिसमें घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी। उन्होंने जब उक्त व्हाट्सऐप नंबर पर बात की तो उनको एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसके बाद उनको कुछ टास्क दिए गए। जिसको उन्होंने पूरा कर दिया। इस दौरान उनको कुछ फायदा हुआ।
जिसके बाद आरोपियों ने अगले टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा। पीड़िता ने बताया कि जालसाजों के झांसे में आकर उन्होंने कई कंपनियों के शेयर में निवेश किया। शेयर बाजार को लेकर उनको जालसाज ऑनलाइन लेक्चर भी देते थे। जिसमें वे कंपनी के बारे में और शेयर बाजार से जुड़ी सारी जानकारी देते थे। उन्होंने कुल 5 लाख 92998 रुपये निवेश कर दिए। आरोपियों द्वारा दिए गए ऐप में लगातार उनके निवेश किए गए रुपये बढ़ते दिख रहे थे। वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे तो जालसाजों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया। इस दौरान जब उन्होंने उनसे वापस से अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो जालसाजों ने उनसे और रुपये निवेश करने के लिए कहा। जब उन्होंने जालसाजों से अपने निवेश किए रुपये वापस मांगे तो उनको टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद से वह तनाव में चली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।