Noida News : ई - रिक्शा चला रहे नाबालिग किशोर के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज

Noida News : ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान नाबालिग किशोर द्वारा ई रिक्शा चलाने पर उसके अभिभावक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने सेक्टर 20 थाने में केस दर्ज कराया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में ट्रैफिक उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को नाबालिगों के द्वारा वाहन चलाने के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ई - रिक्शा चलाता हुआ आया। जिसको रोक कर जब पुलिस ने डीएल की मांग किया। इस दौरान उसने डीएल नहीं दिखाया। इसके बाद उसके आधार कार्ड की जांच की गई। जिसमें उसकी उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई है। मामले में नाबालिग किशोर के ई - रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया कर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है
।