Noida News : धोखाधड़ी कर राज्य कर्मचारी बीमा निगम के 40 लाख रुपये हड़पने वाला लिपिक गिरफ्तार

Noida News : सेक्टर 58 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए असली बीमित व्यक्तियों के नाम पोर्टल से हटा कर फर्जी बीमित व्यक्तियों के नाम डालकर एसएसटी उपचार का लाभ लेकर राज्य कर्मचारी बीमा निगम के लगभग 40 लाख रुपये हड़पने वाले लिपिक गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर 2019 में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस की टीमें जांच में जुटी हुई थी।
Noida News :
सेक्टर 58 थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 2019 में अमित सचान निवासी फतेहपुर ने थाने में उनकी बीमा राशि का हड़पने का आरोप लगाते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से मामले की जांच को क्राइम ब्रांच कर रही थी। पुलिस की टीमों ने जांच करते हुए सोमवार को असली बीमित व्यक्तियों के नाम पोर्टल से हटा कर फर्जी बीमित व्यक्तियों के नाम डालकर एसएसटी उपचार का लाभ प्राप्त करके राज्य कर्मचारी बीमा निगम के लगभग 40 लाख रुपये हडपने वाले कर्मचारी रजत भारती को पूछताछ में साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी रजत भारती निवासी डी-ब्लॉक गली नं0 7 मकान नं0 111-7 दयालपुर दिल्ली-94 राज्य कर्मचारी बीना निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा में अवर श्रेणी लिपिक के पद कार्यरत रहते हुए। अपने निजी लाभ लिए असली बीमित व्यक्ति का नाम अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके पोर्टल पर हटाकर फर्जी व्यक्तियों के नाम डाल कर सुपर स्पेशल ट्रीटमेंट (एसएसटी) उपचार कराता था। जिसके जरिए रजत भारती बीमार व्यक्तियो से खुद पैसा लेकर राज्य कर्मचारी बीमा निगम के द्वारा पैनल के अस्पतालों का पेमेंट ईएसआईसी द्वारा कराता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।