Noida News : लोन दिलवाने और लैप्स पॉलिसी को रिन्यूअल करवाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार
Jan 11, 2025 - 14:37
Symbolic Image
Noida News : लोन दिलवाने तथा बीमा की लैप्स पॉलिसी रिन्यू करवाने के नाम पर लाखों करोड़ों की ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो युवतियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस और थाना फेस -वन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत सेक्टर 2 में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि सेक्टर 2 के ए- 44 स्थित बिल्डिंग में एक अवैध कॉल सेंटर चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से कॉल सेंटर के संचालक गणेश, मनीष झा, प्रभाष झाॅ, सुभाष यादव, प्रवेश आलम, ज्ञानेंद्र तथा शबनम कुमारी, आराधना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 17 मोबाइल फोन ,कंप्यूटर सीपीयू, 20 एटीएम कार्ड तथा फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग उन लोग अपना शिकार बनाते थे जिनका सिविल खराब होता था। 10 प्रतिशत कमिशन लेकर लोन करवाने के नाम पर उनको अपने झांसी में लेते थे, तथा उनसे मोटी रकम वसूल लेते थे। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने भारत के विभिन्न प्रांतो जैसे कि उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश आदि प्रांतो में रहने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर लोन करवाने के नाम पर लाखों करोड़ों की ठगी की है। इन बदमाशों ने थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाले नरेश नामक एक व्यक्ति से लोन करवाने के नाम पर और उनकी पॉलिसी को रिनुअल करवाने के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि ये बदमाश लोन करवाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे बातचीत के दौरान उनकी रकम को शेयर मार्केट में लगाने का झांसा देकर उनसे और रकम ऐठ लेते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग आरबीआई तथा सरकारी एजेंसियों का लेटर देकर लोगों का विश्वास जीत लेते थे, तथा विभिन्न बैंकों और विभिन्न नामी बीमा कंपनियों के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी कर लेते थे।