Noida News : चोरी की कार को स्क्रैप में कटवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Noida News : फर्जी दस्तावेज तैयार करने के बाद चोरी की कारों को स्क्रैप में कटवाने वाले तीन बदमाशों को सेक्टर-49 थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम पार्क के सामने से पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की कार का चैचिस नंबर,एक मोबाइल,आधार कार्ड और 770 रुपये की नकदी बरामद हुई है।
Noida News :
सहायक पुलिस आयुक्त शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी राहुल शर्मा, बरौला के दीपक कुमार और मुजफ्फरनगर के सलीम के रूप में हुई है। राहुल शर्मा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-24 थाने में नौ मुकदमे दर्ज हैं। दीपक के खिलाफ दो और सलीम पर एक केस दर्ज है। अन्य जिलों से भी तीनों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूछताछ में राहुल शर्मा और दीपक ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उन्होंने बरौला के गली नंबर तीन से दिल्ली नंबर की एक वैगनआर कार चुराई थी। कार में एक बैग भी रखा था, जिसमें मालिक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल और कुछ पैसे थे। सामान निकालने के बाद आरोपियों ने बैग को रास्ते में फेंक दिया। राहुल और दीपक ने कार को स्क्रैप में कटवाने के लिए सलीम से संपर्क किया। दोनों ने फर्जी हस्ताक्षर वाला एक स्टांप बनाकर सलीम को दे दिया, जिसमें राहुल ने खुद को कार का मालिक दर्शाया। सलीम ने कार को काटकर पुर्जे अलग कर दिए। इसके एवज में सलीम ने राहुल और दीपक को 40 हजार रुपये दिए। दोनों ने पैसे आपस में बांट लिए और खर्च कर दिया। तीनों जब फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।