Noida News : महिला के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके ठगे एक लाख 72 हजार

Jul 15, 2024 - 22:56
Noida News : महिला के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके ठगे एक लाख 72 हजार
Symbolic image

Noida News : थाना फेज दो क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके साइबर अपराधियों ने उनसे एक लाख 72 हजार 942 रुपये की ठगी कर ली है। जालसाजों ने महिला के क्रेडिट कार्ड से रुपये विदेशी मुद्रा दिरहम में बदकर ट्रांसफर किए हैं। इसको लेकर महिला ने फेस दो थाने में केस दर्ज कराया है। 

Noida News :

थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में इरा मेरानी ने बताया कि 25 जून को उनके फोन पर एक मैसेज आया था। जिसमें बताया गया कि उनके नाम से एक पैकेज आया है। जिस पर गलता पता लिखा हुआ है, जिसको डिलीवर करना है। इस दौरान जालसाजों ने महिला के पास पते को अपडेट कराने के लिए एक लिंक को भेजा। जिसके बाद पते को अपडेट करने के बाद उसमें 50 रुपये फीस के रूप में भुगतान करने के लिए कहा गया। जिसको क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने को कहा गया। इस दौरान पीड़िता ने अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए 50 रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद 3 और 4 जुलाई को उनके पास उनके पास क्रेडिट कार्ड से रुपये कटने के मैसेज आने लगे। जब उन्होंने इसको चेक किया तो पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके 22 बार में कुल एक लाख 72 हजार 942 रुपये निकाले गए हैं। यह रुपये विदेशी मुद्रा दिरहम में निकाले गए हैं। ठगी की जानकारी के बाद पीड़िता ने अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।