Noida News : नैनीताल बैंक से 16 करोड रुपए की ठगी के मामले में साइबर क्राइम की दो टीमें जांच में जुटी

Jul 16, 2024 - 09:06
Noida News : नैनीताल बैंक से 16 करोड रुपए की ठगी के मामले में साइबर क्राइम की दो टीमें जांच में जुटी
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक के आरटीजीएस ( रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) चैनल को हैक करके 16 करोड़ एक लाख 83 हजार 261 रुपये की ठगी करने के मामले की जांच के लिए साइबर क्राइम पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। साइबर टीम के रडार पर ऐसे 6 सक्रिय गैंग हैं जो साइबर फ्रॉड में किराए के खाते उपलब्ध कराते हैं। वहीं इसके साथ ही इस मामले की तकनीकी जांच बैंक और भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम सर्ट इन कर रही है।

Noida News : 

साइबर क्राइम की टीम ने राजस्थान, हरियाणा, झारखंड आदि राज्यों के 6 ऐसे सक्रिय गैंगों की पहचान करने में जुटी है जो हाल के दिनों में किराए के खाते से साइबर ठगी की है। पुलिस को आशंका है कि बैंक के सिस्टम में जहां भी कुछ गउ़बड़ी की गई हो लेकिन इसमें ऐसे गैंग भी शामिल हैं जिनके द्वारा उपलब्ध कराए गए खातों में 84 बार में पूरी रकम गई है। 

सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैक के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें बताया गया कि बैंक में जून महीने में बैलेंस शीट का मिलान किया जा रहा था। 17 जून को आरबीआई सेटलमेंट आरटीजीएस खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस सीट में 3 करोड़ 60 लाख 94 हजार 20 रुपये का अंतर पाया गया। इसके बाद आरटीजीएस टीम ने (स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम) एसएफएमएस सर्वर के साथ सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) में लेनदेन की जांच की गई। इस दौरान पाया गया कि सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) और एसएफएमएस (स्ट्रक्चर्ड मैसेजिंग सिस्टम) में कुछ खामियां हैं। 20 जून को जब आगे की जांच की गई तब पता चला कि जिस बैलेंस शीट में गड़बड़ी मिली है। इसमें 85 फीसदी लेनदेन कैश में की गई है। इसके बाद आगे की जांच में पता चला कि 16 करोड़ एक लाख 83 हजार 261 रुपये की धोखाधड़ी हुई है। यह रकम बैंक से 84 बार में अलग अलग खातों में भेजी गई है। साइबर क्राइम एसीपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस की दो टीमें काम कर रही है। इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।