Noida News : इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली सील बंद फैक्टरी में लगी आग
Noida News : सेक्टर-दो के बी ब्लॉक में स्थित एक इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। फैक्टरी को आठ महीने पहले नोएडा प्राधिकरण की ओर से सील कर दिया गया था। आग लगने के कारणों की जानकारी की जा रही है। आग की वजह से फैक्टरी में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Noida News :
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-दो स्थित एक सील फैक्टरी में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फैक्टरी में इलेक्ट्रिक सिटी कटी हुई थी। इसलिए यहां शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकता और न ही कोई इलेक्ट्रिक फाल्ट हुआ है। ऐसे में आग कैसे लगी इसकी जांच तकनीकी टीम कर रही है। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि आग किसी ने जानबूझकर लगाई है।