Noida News : किराना की दुकान में दिनदहाड़े चोरी सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंचा पीड़ित दुकानदार

Nov 14, 2024 - 21:30
Nov 15, 2024 - 08:44
Noida News : किराना की दुकान में दिनदहाड़े चोरी सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंचा पीड़ित दुकानदार
किराना की दुकान से दिनदहाड़े 33 हजार रुपये चोरी करके ले गया था आरोपी
Noida News : गांव सदरपुर स्थित किराना की दुकान से बुधवार शाम 33 हजार रुपये चोरी के आरोपी को दुकानदार ने दबोच लिया। आरोपी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित ने आरोपी को पकड़कर थाना सेक्टर-39 पुलिस को सौंप दिया।
बिहार के जिला अररिया के गांव भंसिया निवासी मनीष राज ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह वर्तमान में सेक्टर-44 स्थित गांव छलेरा में रहते हें। उनकी किराने की दुकान सदरपुर में है। 13 नवंबर की शाम अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और 33 हजार रुपये चोरी करके ले गया। चोरी करते समय की फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
 पीड़ित ने फुटेज में दिख रहे आरोपी को आसपास के लोगों को दिखाया। पड़ोस के दुकानदारों ने उसे बताया कि आरोपी का नाम गौरव है और वह गांव सदरपुर में गली नंबर नौ में रहता है। पीड़ित का कहना है कि जब वह अपने बड़े भाई हरीश के साथ उस पते पर पहुंच तो आरोपी गौरव अपने घर के बाहर खड़ा था। आरोपी उन्हें देखकर भागने लगा।
जिसे दोनों पीड़ित भाईयों ने दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी की जेब से चोरी किए गए रुपयों में से 1500 रुपये बरामद कर लिए। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।