Noida News : नाले में मिले अज्ञात शव के मामले में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज
Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 72 में बृहस्पतिवार की रात को बंद बोर में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को सेक्टर 72 के पास नाले में बंदबोरे में शव मिला था। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि व्यक्ति की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक नवीन तोमर की शिकायत पर थाना सेक्टर 113 में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है। अपर उपायुक्त ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्फाबाद गांव के आसपास के लोगों से शव के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है।