Dadri News : पुरानी रंजिश के चलते मारपीट, ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर कार को किया छलनी
Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की कार पर पुरानी रंजिश के चलते उसी के गांव के एक युवक ने अपने साथियों संग मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News:
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के कोट गांव में रहने वाले दो पक्षों के बीच शनिवार को मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की कार पर कई राउंड गोलियां चलाई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कोट गांव के रहने वाले शिवा पुत्र पप्पी तथा दूसरा पक्ष मोंटी व उज्जवल के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। शिवा शनिवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखकर लौट रहा था, तभी मोंटी और उज्जवल ने शिवा को कोट नहर के पास रोक लिया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसी भी शिवा ने अपने दोस्त रवि और एक अज्ञात व्यक्ति को कोट नहर पर फोन करके बुला लिया। इसके बाद शिवा के दोस्त रवि ने उसकी कार को कोट नहर के पास ले जाकर खड़ी कर दी। शिवा का आरोप है कि इसी बीच मोंटी उसकी कर के पास पहुंचा और उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। उसने करीब 20 राउंड गोली उसकी कार के ऊपर चलाई तथा वहां से वह अपने दोस्तों के साथ चला गया।
शिवा के अनुसार उसने और उसके दोस्त ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस और शिवा के परिजन एक साथ दिखाई दे रहे हैं। शिवा पक्ष के लोग पुलिस कर्मियों को घटना के बारे में बताते हुए वहां पड़ी गोलियों के खाली खोखे इकट्ठा करके उन्हें दे रहे हैं। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है।